माँ की ममता से बढ़कर कोई वरदान नहीं।
उसके बिना ये जीवन एक पहचान नहीं।
दर्द छुपाकर जो हर पल हँसना सिखाती है,
वही माँ हमें जीने का हुनर सिखाती है।
उसकी दुआओं से किस्मत सँवर जाती है,
हर ठोकर में भी राह नज़र आती है।
माँ का त्याग शब्दों में बयाँ नहीं होता,
उसका प्रेम कभी भी कम नहीं होता।
ईश्वर भी माँ के रूप में आता है,
इसलिए माँ से बड़ा कोई भगवान नहीं होता।