सांता महज लाल टोपी वाला चेहरा नहीं है,
हमारे आसपास कई चेहरों में मिलता है |
कभी कंधे पर हाथ रखकर,
कभी बिना कुछ कहे साथ बैठकर,
कभी बस "कैसी हो?" पूछकर,
दिल तक उपहार पहुँचा जाता है |
जीवन का हर वो इंसान
जो टूटे मन के तार जोड़ दे,
जो उदास रूह में उम्मीद की बत्ती जला दे,
जिसकी मौजूदगी से दिन थोड़ा हल्का,
और दुनिया थोड़ी प्यारी लगे..
वो ही असली सांता क्लॉज़ है |
क्योंकि प्रेम ही सबसे सच्चा उपहार है,
और दिल ही सबसे खूबसूरत थैला
जिसमें ये उपहार बाँटे जाते हैं | 🎄✨
~रिंकी सिंह
#poetry
#lovetowrite .
#matrubharti