🦋...𝕊𝕦ℕ𝕠 ┤_★__
अगर तू है हवा का झोंका, तो मैं वो
ठहरी हुई साँस हूँ,
जो तेरे छुअन के बिना, बस एक
ख़ाली एहसास हूँ,
तू कहता है खुद को बेनूर पत्थर
उस हसीन साहिल का,
मगर मैं वो लहर हूँ, जिसका वजूद
है सिर्फ तुझसे मिलने का,
गर तू पतझड़ का पत्ता है तो मैं वो
मिट्टी हूँ जिसमें तुझे मिलना है,
मेरे ही आगोश में सो कर तुझे फिर
बहार बन कर खिलना है,
तू अमावस की काली रैना है तो सुन
मैं वो इंतज़ार हूँ,
जो तेरी कोख से जन्म लेने वाले नए
चाँद का तलबगार हूँ,
तू ग़मों में डूबा सितारा है, तो मैं वो
अनंत आसमान हूँ,
बिना तेरे अंधेरे के, मैं अपनी चमक
से भी अनजान हूँ,
गर तू तपता अंगारा है, तो मैं वो
जलती हुई आग हूँ,
हम जुदा नहीं एक-दूसरे से, मैं तेरा
ही तो राग हूँ…🥀😌
╭─❀💔༻
╨──────────━❥
♦❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙♦
#LoVeAaShiQ_SinGh ☜
╨──────────━❥