तुमने समझा मुझें एक टाइमपास
मेरे प्यार को माना हमेशा थर्ड क्लास
मेरी फिक्र थी तुम्हारे लिए बस एक बकवास
क्योंकी था तुम्हारे मन में कोई और खास
क्यों झूठ बोला तुमने मुझसे ये हर बार
करते हो तुम मुझसे बहुत प्यार
अरे! झूठे इंसान, सच बोल देते तो
आती ना मैं तुम्हारे कभी भी पास
पड़े रहते हमेशा तुम अपनी उस खास के पास
चाहे बन जाते तुम एक जिंदा लाश
तुम्हें हील करने को, मैं कोई दवाई नहीं हूँ
मेरे पास भी दिल हैं, मैं कोई सिपाही नहीं हूँ
तुम मुसाफ़िर हो तो मैं कोई राही नहीं हूँ
हर किसी से जो दिल जोड़ लू मैं तुम्हारे
इतनी माहिर नहीं हूँ.......
Priya kashyap....✍️