Quotes by Hardik Boricha in Bitesapp read free

Hardik Boricha

Hardik Boricha

@hardik89


*तुम्हे छीन ले मेरी बांहों से कोई*
*मेरा प्यार यूं बेसहारा नही है*,,
*तुम्हारा बदन चांदनी आ के छू ले*
*मेरे दिल को ये भी गंवारा नहीं है*
😍😍

Read More

*इसमें कोई शक नहीं कि तू ख्यालों में हैं,*
*पर तेरा मेरा मिलना अब भी सवालों में है.*✍️✌️

**बहुत कुछ सिखाया ज़िन्दगी के*
*सफर ने अनजाने में,*
*वो किताबो में दर्ज़ था ही नही*
*जो पढ़ाया सबक ज़माने ने*

*जय श्री राम*

Read More

मुस्कुराहटें भी झूठी,
हुआ करती हैं इस जहाँ में....!


इंसान को देखना नहीं,
बस समझना सीखो....!!


✨♥️✨

😊😊
कभी फ़ुरसत में हो
तो....हमसे बात करना
कही दिल ना लगे
तो....हमसे बात करना
दिल भर जाये जो सबसे
तो.....हमसे बात करना
तुम पे ठहरने की पाबंदियाँ
थी ही नहीं कभी
कभी मन हो जो.........😊
पाबंदियों में क़ैद होने का
तो.....हमसे बात करना
Meri jaan.......................

Read More

अल्फाजों की झड़ी खोल के रख देती है सारे राज़…🌹🌹
दिल में किसी की मौहब्बत छुपाना कितना मुश्किल है,,,🌹🌹

♏💟♈
*😊इतना प्यार तो खुदा ने भी नही लिखा होगा, मेरी किस्मत में जितना दर्द तूने मुझे प्यार करके दिया हैं…*

✍🏻

Read More

♏💟♈
*😊आज हम दर्द बन गए उनके लिए, कभी दिल की राहत हुआ करते थे जिनके लिए…*

✍🏻

♏💟♈
*😊उनकी न थी कोई खता, हम ही गलत समझ बैठे, वो मोहब्बत से बात करते थे, हम मोहब्बत समझ बैठे…*

✍🏻

लगाव  ही नही है मुझे तुमसे
,
ठहराव हो तुम मेरा

🌿💞



जहां से मैं कभी गुजरना नही चाहता


बस गया हूँ, थम सा गया हूँ

💞🌿

Read More