कुछ तों थोड़ा लेवल हाई रखो
दहेज मांगना तुम्हारी आदत में हैं
तों कम से कम अपने बेटे कि क़ीमत
तों डिफरेंट रखो,
क्या वहीं घिसा पीटा पुराना अंदाज लिए
दहेज कि सेम लिस्ट बनाए फिर रहें हों अरे इतना पढ़ाया लिखाया
गुरुर सिखाया तुमने अपने औलाद को
तो उस पर ये लाख कि बोलिया
शोभा थोड़ी हीं ना देती है यार
कुछ तो लेवल अपना हाई रखो
मांगने का इतना ही शौख है
तो एयर इंडिया कि इंडिगो मांगो
टाइटेनिक जहाज मांगो
कम से कम लगे कि सोच बड़ी है,
वरना छोटी सोच तो
गली के नाली में भी मिल जाती है।