वह यूं ही नहीं बेवफ़ा हुआ होगा
अभी खुलने कई राज़ बाकी है
मुझे इस रास्ते से न हटाओ
अभी तो उसका इंतज़ार बाकी है
मैं खुश हूं कि उनकी जीत हुई
मुझे देखनी बस मेरी हार बाकी है
वो लम्हे जो साथ गुज़रे थे हमने
दिल में उनके निशान बाकी है
न मुझसे वो अब कोई बात करे
पर आँखों में अब तक प्यार बाकी है