मुखड़ा तेरा देखूं चुपके से,
नज़रों से चुरा लूं तुझे हल्के से। 👀💫
तेरी हँसी में बसी है बात कुछ खास,
हर लफ़्ज़ तेरा लगे दिल के पास। 😊❤️
कभी तू नज़रों से वार करे,
कभी मुस्काकर इनकार करे। 😉❌
तेरे रूठने में भी मज़ा है यार,
तू है शायरी, तू ही मेरा इश्क़ का इज़हार। ✨📝❤️