तेरी हर बात में जादू सा असर है... ✨
तेरी हर बात मुझे कविता सी लगे, ✍️
तेरी हर मुस्कान कोई सदी सी लगे। 😊
तू जो देख ले इक पल ठहर कर, 👀
वो लम्हा मुझे उम्र भर की खुशी लगे। ❤️
तेरा साथ मिले तो लगे ये जहाँ, 🌍
जैसे बिखरा हुआ हो सारा आसमाँ। ☁️🌌
तेरे क़दम जहाँ पड़ें ज़मीं पे, 👣
वहीं खुदा भी अपना घर बनाए वहाँ। 🕌✨
तेरी आवाज़ हो तो लगे राग कोई, 🎶
तेरी चुप्पी भी लगे सुकून की बारिश। 🌧️
तू पास रहे तो हर दर्द मिट जाए, 🤗
तेरे बिना तो हर खुशी भी लगे बेरंग सी तारीख़। 🖤📆