इस फरेबी दुनियां में कभी भी किसी का हमदर्द नहीं बनना
क्योंकि आपको दर्द देने वाला भी वही इंसान होता हैं, हो सके तो दिखावटी रिश्ते की बनावटी को समझना यहां दिल में घुस कर बाते चुरा लिया करते हैं, जिनकी फ़ितरत ही नहीं बातें सामने कहने की वो औकात अक्सर पीठ पीछे ही दिखाया करते है l
झूठे चेहरे से सतर्क रहे और सावधान रहें