दिल में जो दर्द था, उसे अब छिपाते हैं,
जो कभी अपने थे, वो भी पराए हो जातेे हैं।
वो जो कहते थे, साथ निभाएंगे हमेशा,
अब उनके बिना भी हम ,उन्हे याद फरमाते है
कभी उनके ख्वाबों में खो जाते थे हम,
अब उनकी यादों में रुलाए जाते हैं हम।
धोखा था, पर दर्द इससे भी गहरा है,
कि हमने खुद को खुद से ही खो दिया है।
कभी जो हमारा था, वो अब किसी और का हो गया,
रिश्तों की वो मिठास अब कड़वाहट बन गई।
पर दिल को समझा लिया है, इस राज़ को,
कभी जो हमारा था, वो कभी हमारा था ही नहीं