जीवन क्या है जब मैंने जाना
तब राहों पर चलना आया
बहुत कठिन है जग की माया
अब हमको ये समझना आया
लोग हमारे अपने है जब तक
जब तक रहती है पास में माया
भईया बहुत कठिन है जीवन
हमको अब ये समझना आया
सब अपने रंग बदलते हैं
गर ना हो पिता का साया
मतलब की इस दुनिया
मुझे कोई समझ ना आया
दुनिया की हर चीज है सस्ती
गर सर पर बाप का साया
जीवन क्या है जब मैंने जाना
तब राहों पर चलना आया
बहुत जटिल है यह दुनिया
और इस दुनिया की माया