💐💐अनोखा इश्क💐💐
इश्क भी हमने अनोखा कर लिया
बिना देखे ही तुमसे प्यार कर लिया
तुमने कुछ न कहा,हमने सब सुन लिया
तेरी चाहत को हमने शब्दों में गुन लिया।
तुमने हमें चाहा,हमने धड़कन बना लिया
बिना देखे ही तुझे,तेरा दीदार कर लिया
आंखों के सिवा,लवों से इजहार न किया
बिना कहें ही, इस दिल ने सब सुन लिया।
दीवानगी का आलम न पूछो दिलवर
तेरे अक्स को हमने आंखों में भर लिया
दिल ने फरियाद की तुझसे मिलने की
महसूस तुझे हमने दिन -रात कर लिया।
न तुमने कुछ कहा, न हमने कुछ कहा
तेरे प्यार को हमने आंखों में पढ़ लिया
इश्क भी हमने अनोखा कर लिया
बिना सुने ही तुमसे प्यार कर लिया।।
-आशा झा Sakhi