जुल्म के तरफदार
बंद कर लो आँखे जो जुल्म के तरफदार हो तुम
झुका लो गर्दन जो इतने लाचार हो तुम
तडप तडप कर मर वो जाएंगा देखना तुम
जालिम भी जाएंगा देखना जो जुल्म के
तरफदार हो तुम
रोक नही सकते जो जुल्म को देखकर
तो जालिम के साथ हो
जीतना के वो तुम भी गुनाहगार
जो तमाशबीन हो अंधे गुंगो की फौज मे
तो जुल्म के तरफदार हो तुम