Quotes by Harish kumar in Bitesapp read free

Harish kumar

Harish kumar

@harishkumar6240
(7)

हरीश कुमार : आत्महत्या समस्या का समाधान नहीं है... news in hindi https://share.google/8T2GuEsa2Aog2uIaf

दिव्यांगों की बस्ती जो ‘साइलेंट विलेज’ के नाम से जाना जाता है

https://www.pravakta.com/divyangs-colony-which-is-known-as-silent-village/

#Silent village in India

"ए जोड़ियां रब बनादा ए"
---------------------------------
ए प्रीत पराई क्यों लगाई,
दुनिया देंधि रही दुहाई,
ना तू सुनिया ना मैं सुनिया,
हुन की होया हरजाई।
---------------------------------
ए जोड़िया रब बनाना ए,
फिर धरती उते मिलन्दा ए,
ए खेल सिर्फ ओने खेले ने,
बस चार दिना दे मेले ने।

फिर हो जानी जिंदगी दी रात,
मेरी-तेरी किथे होनी मुलाकात,
आ गल लग मिल लह सजना वे,
हुन पता नी किस जन्म मिलना ए।

ए संसार ता सिर्फ एक सपना ए,
इथे कोई ना साड़ा अपना ए,
ए मतलब दी दुनियादारी ए,
इथे का दी लानी यारी ए।

हुन मेरी इको इक आस भी तू,
चार दिना दा साथ भी तू,
बस एहो ज़िन्दगी दिया कहानियाँ ने,
फिर मेरिया- तेरियां यादा रह जानिए ने।

इस संसार तू इक दिन जाना ए,
पता नी रब ने फिर सानू,
मिलना ए, कि नी मिलाना ए,
फिर ना मिले ता टूट जागे,
स्वरगा दी हवा ते छुप जागे।
~हरीश कुमार

Read More

"इस सफर की शाम"
-------------------------------
रोने लगी वो खोने लगी,
जुदा जब वो मुझे से होने लगी,

दर्द दिलों का बढ़ने लगा जब,
नवज़ बाह की घटने लगी,
हाल मेरा भी बेहल हुआ जब,
नजरों से मेरी तू हटने लगी।....

मेरी नहीं हुई तो क्या हुआ?
किसी और की तू अब होने लगी,
ओझल होने लगी जब नजरों से तू,
मेरी भी हिम्मत अब टूटने लगी।....

तुमसे दूर होने की सोची ना थी,
सोच के सीने में आग ऐसी लगी,
हाल तूने मेरा सोचा नहीं,
गैरों के संग तू जाने लगी।....

पागल सा जब मैं होने लगा,
तेरी जरूरत मुझे पढ़ने लगी,
जख्म दिए तुमने इतनी गहरे,
सारे जहां की दुआएं कम पड़ने लगी,....

मिलेंगे हम किस सफर में अब,
इस सफर की शाम अब होने लगी।
~हरीश कुमार

Read More

देश की रक्षा हेतु,
हम सब का योगदान जरूरी है,
बिना हमारे योगदान के,
मातृभूमि की रक्षा अधूरी है।
~हरीश

Read More