शरारती सी हू फिर भी खुद पे नाज है,
जैसे को तैसा यही मेरा अंदाज है,
बाते सिर्फ वही पर जो दिल के पास है,
गुस्सा भी सिर्फ उसीसे जो मेरे लिए खास है,
दूसरो के लिए लिखना भी अच्छी बात है,
पर खुद के लिए लिखु यही तो खास बात है,
खुदकी तारीफ़ करना भी खुदके लिए प्यार ही है। 💓
#selflove 💓💓
_Dhanni