कुछ पल के लिए ही सही मेरी बहो में आके समा जाओ
कुछ पल के लिए ही सही मेरे हाथो मे अपना हाथ दे जाओ
कुछ पल के लिए ही सही अपने दिल में रहने को थोड़ी जगह दे जाओ
कुछ पल के लिए ही सही मेरे आंखो के आंसू को पी जाओ
कुछ पल के लिए ही सही थोड़िसी बाते हमसे भी कर जाओ
कुछ पल के लिए ही सही अपनी गोद में हमे सुलाकर मीठी सी लोरी सुना जाओ
कुछ पल के लिए ही सही बिना कहे मेरी बातो को समझ जाओ
कुछ पल के लिए ही सही एक दो कदम हमारे साथ चल जाओ
कुछ पल के लिए ही सही मुजको खुद में समाकर हमे आपने साथ ले जाओ
कुछ पल के लिए ही सही थोडासा प्यार हमे भी दे जाओ
❤️❤️❤️
Pooja ❤️✍️
"अदल"