scene 4 कॉफी शॉप में बातें करते हुए|
यश=हां, मैं भी सुपरवाइजर बनने के लिए बॉस के आगे पीछे घूम कर थक चुका हूं|
अभिषेक= मैं तो बॉस का चेहरा 10 मिनट भी नहीं देख सकता और ना देखना चाहता हूं तुम यश उसे दिनभर कैसे सह लेते हो|
यश= यह मत पुछ यार , यह दर्द तो मैं ही जानता हूं|
आकाश= इतनी ही तकलीफ है तुम सभी को तो तुम दूसरी जगह काम क्यों नहीं कर लेते इस काम को छोड़ क्यों नहीं देते|
अभिषेक = अरे अच्छा काम मिले तो अभी के अभी छोड़ दूं काम पर दूसरी जगह काम मिलता भी तो नहीं है और दूसरा मेरे emi और क्रेडिट कार्ड के बिल भी पेंडिंग है|
सना= मेरी भी सेम अभिषेक जैसी स्थिति है|