SENCE 3 कॉफी शॉप में|
निशा = आज संडे है चलो ! आज तो दीमाक को शांति मिली|
आकाश = मतलब?
निशा = अरे ! आकाश अब क्या बताऊं मैं तुझे कल बॉस ने मुझे बेवजह ही डांट दिया|
आकाश = बेवजह पर क्यूं ?
निशा = बॉस किसी और का गुस्सा मुझ पर निकाल रहा था|
आकाश = तुमने उसे कुछ कहा क्यों नहीं|
निशा कुछ कह ने ही तो नहीं देता ,कुछ बोल दिया तो काम से निकालने की धमकी देता है|
आकाश= क्या काम से निकाल देने की|
सना= यह सिर्फ निशा के साथ नहीं, यह तो मेरे साथ और हम सब के साथ हो रहा है|
अभिषेक= हां! सना मेरा भी दिमाग काम करना ही बंद हो जाता अगर और 5 मिनट बॉस की बढ़ बढ़ सुन लेता तो|