जिस प्रकार से मिलो के सफर में हमें हजारों हजारों तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है कहीं धूप तो कहीं छांव कहीं तूफान तो कहीं बारिश कहीं हमें बहुत ही साफ-सुथरे रास्ते मिलते हैं तो वहीं कहीं हमें कंकड़ बड़ी बहुत ही खराब रास्तों को भी तय करना पड़ता है, ठीक उसी प्रकार से हमारा जीवन है जिंदगी में हजार कठिनाइयां आएगी हजार तूफान आएंगे उतार-चढ़ाव आएंगे कभी खुशी तो कभी गम कभी नॉर्मल तो कभी समस्याओं भरा जीवन होगा इसी का नाम तो जिंदगी है***! और इन परिस्थितियों में खुद को और अपने परिवार को अपने भाई बहन सगे संबंधी को अपने को संभाल कर रखना एक पॉजिटिव थॉट और एक खुशमिजाज दिल के साथ यही तो जिंदगी जीने का कला है***!! छाया यादव