#corona
मैं एक प्राइवेट स्कूल टीचर
मैं एक प्राइवेट स्कूल टीचर ,
जो आपके बच्चों को किसी और के स्कूल में पढ़ाता हूं।
भरते हैं जो फीस आप स्कूल को उसके एक हिस्से से मैं भी अपना घर चलाता हूं।।
:-मानता हूं इस कोरोना ने सबका काम तोड़ा है।
कोई हमसे तो पूछ कर देखो हमें तो कहीं का भी नहीं छोड़ा है।।
:-नहीं मिली है सैलरी जब से यह आया है
पूरे देश को इसने अपना घर बनाया है।
तब से मैं इधर उधर से लेकर उधार खा रहा हूं
लेकिन आपके बच्चों को अभी भी
ऑनलाइन पड़ा रहा हूं।।
:-मत भेजिए बच्चों को स्कूल, हम बच्चों को ऐसे ही पढ़ाएंगे ,मगर आप हमसे वादा करें
कि हमारे लिए सैलरी की आवाज उठाएंगे।।
:-कुछ की तो अब तक जाॅब भी जा चुकी है
और किसी के घर में बीमारी तक आ चुकी है
आप मत डरिए हम ऐसे ही पढ़ाते रहेंगे ।
एक ही स्कूल से दूसरे स्कूल
ऐसे ही धक्के खाते रहेंगे।।
Written by
Vikas jainth