*प्रातः वंदन* 🙏🏽
*दौलत से सिर्फ सुविधायें*
*मिलती हैं सुख नहीं*
*सुख मिलता है आपस के प्यार से*
*और,,,अपनों के साथ से*
*अगर सिर्फ सुविधाओं से*
*सुःख मिलता तो धनवान लोगों को*
*कभी दुःख न होता*
*सत्य को परेशान जरूर किया जा सकता है*
*लेकिन पराजित नही किया जा सकता*
*अगर किसी परिस्थिति के लिए*
*आपके पास सही शब्द नहीं है*
*तो सिर्फ मुस्कुरा दीजिये,*
*शब्द उलझा सकते है पर*
*मुस्कुराहट हमेशा काम कर जाती है*
🌹 *सुप्रभात* 🌹