*प्रातः वंदन* 🙏🏽
*परिस्थिति की पाठशाला ही*
*इंसान को वास्तविक शिक्षा देती है*
*आज के जमाने में*
*दिल का साफ़ होना भी गुनाह है*
*हर इंसान बस*
*फायदा उठाने की सोचता है*
*दुनिया में आप को*
*डुबाने के लिए ऐसे लोग भी बैठे होगे*
*जिनको तैरना आपने ही सिखाया होगा*
*हमेशा बुरे कर्मों की वजह से ही दुखं मिलते हैं*
*पर कई बार हद से ज्यादाअच्छे होने की*
*भी कीमत चुकानी पड़ जाती हैं*
*ऐसी कठिन परिस्थितियों में*
*संघर्ष करने पर एक*
*बहुमूल्य संपत्ति विकसित होती हैं*
*जिसका नाम है आत्मबल*
*सब से कठीन काम है सब को खुश रखना*
*सब से आसान काम है सब से खुश रहना*
🌷 *सुप्रभात* 🌷