*प्रातः वंदन* 🙏🏽
*हम जहाँ प्रार्थना करते है,*
*सिर्फ वहीं ईश्वर नही होता*
*ईश्वर वहाँ भी होता है,*
*जहाँ हम गुनाह करते है*
*अपने हौसलों को ये खबर करते रहो*
*ज़िंदगी मंज़िल नहीं सफर है करते रहो*
*प्रेम की धारा बहती है जिस दिल में*
*चर्चा उसकी होती है हर महफ़िल में*
*ज़िंदगी ऐसी पाठशाला है जहाँ*
*क्लास बदलती रहती है ,*
*परन्तु विषय नही बदलते*
*कौन कहता है,*
*ख़ामोशियाँ' ख़ामोश होती हैं*
*कभी कभी ख़ामोशियों को भी सुनो*
*ख़ामोशियाँ वो कह देती हैं*
*जिनकी लफ़्जों को तलाश होती है*
🌹 *सुप्रभात* 🌹