*प्रातः वंदन* 🙏🏽
*चाहे कितने भी भारी भारी शब्दों से*
*सजावट कर के सुविचार भेज दे*
*यदि आंखों में स्नेह,*
*होठों पर मुस्कान,*
*ह्रदय में सरलता और करुणा*
*नहीं तो सब कुछ व्यर्थ है*
*ऊँची आवाज में तो वो चिल्लाते हैं*
*जिन्हें झूठ बोलना होता है।*
*सच तो धीमें स्वर में कहो तो भी*
*पूरे ब्रह्माण्ड में गूंजता है।*
*अपने क़िरदार की हिफाज़त,*
*जान से बढ़कर कीजिये*
*क्यों कि इसे ज़िन्दगी के बादभी*
*याद किया जाता है*
☘ *सुप्रभात* ☘