*प्रातः वंदन* 🙏🏽
*जिंदगी मे चुनौतियाँ*
*हर किसी के हिस्से नहीं आतीं*
*क्यूंकि किस्मत भी*
*किस्मतवालो को ही आज़माती है*
*पैसे या ओहदे से बडा होना*
*कोई मायने नहीं रखते*
*सही मायने में बड़ा आदमी वही है*
*जो अपने पास बैठे व्यक्ति को*
*छोटा महसूस होने न दे*
*कोई तराज़ू नहीं होता*
*रिश्तों का वज़न तोलने के लिए*
*परवाह बताती है कि*
*ख्याल का पलड़ा कितना भारी है.*
*लोगों को भरपूर सम्मान दीजिये*
*इसलिए नहीं कि उनका अधिकार है*
*बल्कि इसलिए कि आपमें संस्कार है*
🌸 *सुप्रभात* 🌸