गरीब कौन है?
अरे !तू राजू का लड़का है क्या? हां काका आजकल सभी मास्क लगाकर केवल जरूरी काम से ही बाहर निकलते हैं, तभी पहचान में नहीं आ रहे। " अच्छा, यह तो बता बेटा यह तेरी स्कूटी कितने की है ।यह तो काका केवल ₹70000 की है ।क्यों ,आपको पसंद आई। हां सोच रहा हूं मैं भी एक स्कूटी ले लूं। काका मेरी बात ई तो स्कूटी के साथ-साथ एक मोबाइल भी ले लो। आपका मोबाइल पुराना हो चुका है यह मेरे जैसा मोबाइल ले लो, बस ₹30000 का ही है । "चल देखेंगे ; बेटे एक बार लोग डाउन तो हटने दे दे ।ले ,यह तेरा राशन ।अच्छा काका गेहूं कितने का है ।वैसे तो बेटा दो रुपए किलो है ,लेकिन इस महीने का राशन सरकार मुफ्त में दे रही है ।"अच्छा ही है काका ,गरीबों का भी कुछ भला हो। ठीक है काका ,अब मैं चलता हूं।
----विवेक