*प्रातः वंदन* 🙏🏽
*हमें अक्सर महसूस होता है*
*कि दूसरों का जीवन अच्छा है लेकिन*
*हम ये भूल जाते है कि*
*उनके लिए हम भी दूसरे ही है*
*अधिक सुख के लालच में,*
*कभी-कभी नये दु:ख का जन्म होता है*
*श्रेष्ठता का आधार कोई ऊँचे*
*आसन पर बैठना नही होता*
*श्रेष्ठता का आधार हमारी ऊँची*
*सोच पर निर्भर करता है*
*सफ़र में धूप बड़ी काम आई*
*छांव अगर होती तो*
*कदम रुक गये होते.!!*
🌷 *सुप्रभात* 🌷