असर होगा दुआओ का तो
फिर किसी राह पे मिलेगे हम
एक नई कहानी लिखेगे फिर
एक नया आगाज करेगे हम
लकीरों में लिखा होगा नाम तो
मंज़िल तक साथ रहेंगे हम
असर होगा दुआ का तो फिर
अगले जन्म में साथ होगे हम
जहां साथ ना छूटेगा मंज़िल
भी तुम हमसफर भी तुम ही होगे
@heenakatariya