सुना आज कल शहर मे मशहूर है
एक दिवाने की मोहब्बत की बाते
आया था वह किसी और शहर से
अपने ही दुनिया के रंग मे रंगा
बिन सोचे ही डुब गया वह
उसकी नीली आँखो के लहरो मे
कह रहे थे ये लोग बेइन्तेहा हो गयी
मोहब्बत उसे उनकी आँखो से
पर कह ना सका वह ये बात
उस की नीली आँखो से
वह रोज़ देखता उसे चुपके से
खो रहा था वह दिल धीरे धीरे
क्या मालूम उनहे ये जहाँ है
लगा उनके दिल को तोडने मैं
बदनाम हो गयी बेवजह ही
उनकी मोहब्बत इस जहाँ मे
वह करता रहा इंतजार और
वह किसी और के नाम हो गयी
इन खोखले रीश्तो के नाम पे
@heenakatariya