?????????????????????????
आर्मी कोर्ट रूम में आज एक केस अनोखा अड़ा था!
छाती तान अफसरों के आगे फौजी बलवान खड़ा था!!
बिन हुक्म बलवान तूने ये कदम कैसे उठा लिया?
किससे पूछ उस रात तू दुश्मन की सीमा में जा लिया??
बलवान बोला सर जी! ये बताओ कि वो किस से पूछ के आये थे?
सोये फौजियों के सिर काटने का फरमान कोन से बाप से लाये थे??
बलवान का जवाब में सवाल दागना अफसरों को पसंद नही आया!
एक बोला बलवान हमें ऊपर जवाब देना है!
और तेरे काटे हुए सिर का पूरा हिसाब देना है!!
तेरी इस करतूत ने हमारी नाक कटवा दी!
अंतरराष्ट्रीय बिरादरी में तूने थू थू करवा दी!!
बलवान खून का कड़वा घूंट पी के रह गया!
आँख में आया आंसू भीतर को ही बह गया!!
बलवान बोला साहब जी गाँव का गवार हूँ बस इतना जानता हूँ!
कौन कहाँ है देश का दुश्मन सरहद पे खड़ा खड़ा पहचानता हूँ!!
सीधा सा आदमी हूँ साहब! मै कोई आंधी नहीं हूँ!
थप्पड़ खा गाल आगे कर दूँ मै वो गांधी नहीं हूँ!!
अगर सरहद पे खड़े होकर गोली न चलाने की मुनादी है!
तो फिर साहब जी! माफ़ करना ये काहे की आजादी है??
सुनों साहब जी! सरहद पे जब जब भी छिड़ी लडाई है!
भारत माँ दुश्मन से नही आप जैसों से हारती आई है!!
ज्यादा कुछ कहूँ तो साहब जी दोनों हाथ जोड़ के माफ़ी है!
दुश्मन का पेशाब निकालने को तो हमारी आँख ही काफी है!!
और साहब जी एक बात बताओ!
वर्तमान से थोडा सा पीछे जाओ!!
भरे गले से तीसरा अफसर बोला बात को और ज्यादा न बढ़ाओ!
उस रात क्या- क्या हुआ था बस यही अपनी सफाई में बताओ!!
भरी आँखों से हँसते हुए बलवान बोलने लगा!
उसका हर बोल सबके कलेजों को छोलने लगा!!
साहब जी! उस हमले की रात, हमने सन्देश भेजे लगातार सात, हर बार की तरह कोई जवाब नही आया!
दो जवान मारे गए पर कोई हिसाब नही आया!!
चौंकी पे जमे जवान लगातार गोलीबारी में मारे जा रहे थे!
और हम दुश्मन से नहीं अपने हेडक्वार्टर से हारे जा रहे थे!!
फिर दुश्मन के हाथ में कटार देख मेरा सिर चकरा गया!
गुरमेल का कटा हुआ सिर जब दुश्मन के हाथ में आ गया!!
फेंक दिया ट्रांसमीटर मैंने और कुछ भी सूझ नहीं आई थी!
बिन आदेश के पहली मर्तबा सर! मैंने बन्दूक उठाई थी!!
गुरमेल का सिर लिए दुश्मन रेखा पार कर गया!
पीछे पीछे मै भी अपने पांव उसकी धरती पे धर गया!!
पर वापिस हार का मुँह देख के न आया हूँ!
वो एक काट कर ले गए थे मै दो काटकर लाया हूँ!!
इस ब्यान का कोर्ट में न जाने कैसा असर गया?
पूरे ही कमरे में एक सन्नाटा सा पसर गया!!
पूरे का पूरा माहौल बस एक ही सवाल में खो रहा था!
कि कोर्ट मार्शल फौजी का था या पूरे देश का हो रहा था....?????????