#KAVYOTSAV -2
#politics
"नेताओं की सोच"
कर्ज माफी तो बहाना है,
हमको तो सत्ता में आना है ।
सत्ता में आके तुमको फिर सताना है,
फिर से भेड़िया बन, तुमको लोकतंत्र में डरवाना है।
तुम्हारे टैक्स का पैसा हमको चुराना है,
भैया,हम तो नेताजी हैं।
हमको तो सत्ता में आना है।
©saurabhshukla