Quotes by Rinky in Bitesapp read free

Rinky

Rinky

@rinky


तड़पना क्या होता है,
ये उस इंसान से पूछो..
जिसके पास नंबर भी है,
पर वो बात नही कर सकता।

ए जिंदगी थक चुका हूं मैं
अब कोई ऐसा ही ख्वाब दिखाना जो पूरा हो सके..!!

कोई भी रिश्ता यहाँ उस वक्त नजर नहीं आएगा,
जिस वक्त आपको उसकी सख्त जरुरत होगी !

मुद्दा ये नहीं की हम किसी से बात नहीं करते, मसला यह है की मन ही नहीं है अब !!

ज़माने की नजर में अकड़ के चलना सिख लो दोस्तो,
मोम जैसा दिल ले के फिरोगे तो लोग जलाते रहेंगे !

कोई गलती जो बार बार दोहराई जाये,
वो गलती नहीं बल्कि मर्जी होती है !!

बहुत दर्द होता है उस वक्त जब हम किसी पर अंधे की तरह भरोसा करें
और वो हमें महसूस करा दे, कि हम वाकई में अंधे थे।

Read More

एक वक्त था जब मैं तुमसे अपने हिस्से का वक्त मांगती थी,
और एक वक़्त ये है कि बात हो जायेगी या नहीं वो भी पता नहीं..






- Rinky

Read More

बहोत अंदर तक जला देती है,
वो शिकायतें ,
जो बयाँ नही होती....




- Rinky