#KAVYOTSAV -2
"राजनीतिक प्यार"
तुम बदल न जाना सर्दियों की इन हवाओं की तरह,
दिल्ली की लड़कियों की अदाओं की तरह।
राजनितिक पार्टियों की तरह तुम वादे न करना,
मिलने-मिलाने की बातें न करना।
बस दूर से ही मुलाक़ात करें,
आओ व्हाट्सएप्प पर बात करें।
कुछ टाइप तुम करो,कुछ टाइप हम करें,
कभी तुम नाराज न होना,कभी हम नाराज न हो।
लोकतंत्र की भांति, तुम जनता बनकर मेरा साथ देती रहना,
मै नेता बनकर तुम्हें बेवकूफ बनाता रहूँगा।
©saurabhshukla