तेरे मेरे प्यार के किस्से भी हसीन थे
कभी तुम गमगीन तो कभी हम रंगीन थे।
जब भी हालतों ने कमजोर किया था तुमको
तुम्हारे प्रयास से मै हमेशा करीब ता तेरे,
लेकिन मैंने अपने हालात को याद ही नहीं कभी,
मुझे लगता था कि तुम साथ हो तो सब ठीक है मेरा।
बस यही गलती हो गई मुझसे
क्यों की तुम तो सबके साथ थी, और मै सिर्फ अकेला