#MERAKRISHNA
मेरे कृष्णा - मेरे साथी
मेरे कृष्णा मेरे सबसे अच्छे दोस्त कृष्णा हैं, साथी हैं। वैसे तो उनका रुप ही इतना मन-मोहक हैं की सबके मन को मोह लेता हैं। मेरे जीवन मे उनका स्थान सर्वोपरि हैं। कान्हा, कृष्णा, उनके नाम में ही एक शीतलता हैं, जो की मन को अक असीम शांति प्रदान करती हैं। मेरे हर सुख, मेरे हर दुख में वे हैं। जब कभी तकलीफ मे होती हूँ उन्हें याद करती हूँ और ऐसा लगता हैं मानो की सारी तकलीफें एक ही पल मे खत्म हो गई हो। कृष्णा मेरी ताकत हैं, मेरी ढाल हैं, मेरे लिए तो वे सब कुछ हैं।