परेशानियों का आना जाना लगा रहता है
इसका मतलब यह नहीं कि खुद को खत्म करने की सोचे
उस परेशानी से लड़ कर जीना ही समझदारी है..!!
मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं, कोई चाह कर भी जुदा नहीं कर सकता है....
परेशानी छोटा हो या बड़ा ,मैं साथ मुस्कुराना चाहती हूं।
हर रात के बाद सुबह सबेरा होता है ।
खुद से हारो नहीं मैं हमेशा साथ हूं ।
जिंदगी में परेशानियां आती रहती हैं
कहा करते थे न कभी छोड़ कर नहीं जाऊंगा,
फिर छोड़ जाने का ख्याल आया कैसे ?
बताओ ऐसा थोड़ी है मैने साथ छोड़ दिया है।
मुस्कुराओ हमेशा कहा है मैने
अभी तो उस मुस्कान को करीब से देखना बाकी है
सामने बैठ कर लड़ाई करना बाकी है,
परेशानियों से हार कैसे सकते हो?
बताओ मुझे.....
मेरी जिंदगी है ऐसा सोचा तो सर फोड़ दूंगी
आपकी जिंदगी पर सिर्फ आपका हक नहीं है
मैं जितना जानती हूं समझदार बहुत हो
फिर जिंदगी से हार कैसे सकते हो??
खुद से सवाल करो एक बार
मुस्कुराओ मेरे साथ, सब साथ ही है ।
मेरा हक छीनने नहीं दूंगी उस खुदा को भी
तुम तो फिर भी इंसान हो ...!!!!
हम साथ हैं, साथ थे और हमेशा साथ रहेंगे
कोई तोड़ जाए इतना कमजोर नहीं है रिश्ता ...!!!!
जीना पड़ेगा उनके लिए जो जुड़े हैं आपसे
मुस्कुराना पड़ेगा खुद के लिए और मेरे लिए....!!!!
_M.K