Quotes by Manshi K in Bitesapp read free

Manshi K

Manshi K Matrubharti Verified

@manshik094934
(138)

तेरे जाने से कुछ तो खामोशी भरे दिल में हुआ था
हम तो इतने नादान ठहरे , तेरे साथ होने पर भी तेरी अदाओं को नहीं समझ पाया .....

क्यों इस तरह थी तेरी मोहब्बत वक्त के तराजू पर तूने तौल डाला ,,,,
शिकायतें तो तुमसे करनी बहुत थी मुझे , मेरी झुकी पलकों ने मगर जवाब कुछ और मांगा,,,,,


_Manshi K

Read More

आपके सिवा आपका कोई नहीं यहां
वक्त रहते समझ जाए तो बेहतर होगा
वरना अपना बनकर रुलाने वाले बहुत है यहां

- Manshi K

Read More

ख्वाबों का सिलसिला अब टूटने लगा है
दिल का हर कोना सूना सा लगने लगा है
मुस्कुराहट भी अब अजनबी लगती है मेरी
अब खुशी की राह भी कहीं खोने लगा है...
- Manshi K

Read More

चुप रहकर भी सब कुछ कह जाते हैं,
आंसुओं से दिल के ज़ख्म यूंही बह जाते हैं..
ये तन्हाई, ये दर्द, ये गहरी उदासी,
जैसे किसी वीराने में खोए हमसे अपने बिछड़ जाते हैं

- Manshi K

Read More

Muskurane ki koi vjh pass na thi
taklif kahe v to kise kahe...
rulane vale aksar apne najar aate hai
galt kahe bhi to kise kahe ....

Lut jayegi meri khushiyan
ek din mujhse hi khafa hokar
aate jate musafiron se
shikayaten kare bhi to kiski kare...


- Manshi k

चुप हो जाऊंगी मैं एक दिन
तुम देखना आवाज देते रह जाओगे
और मैं पलकें उठा कर नजरे भर देख न पाऊंगी
तब गलती तुम मेरी मत कहना
और अपनी गलती को नज़र अंदाज नहीं करना,,,,,

_Manshi k

Read More

koshishen chahe kitani bhi kar lun mai
magar tum mujhse milte kahan ho..
shikayaten bas etni si hai tumse
tumhare sath muskurane ki ijajat dete kahan ho
- Manshi K

तुम मुझे बेवकूफ बना रहे हो
या मेरे दिल से कोई खेल, खेल रहे हो
कितना बदनसीब हूं मैं तेरे इश्क में मैं
खुद से दूर और मेरी तन्हाइयों में मशहूर कर रहे हो..
- Manshi K

Read More

मत कर सफर इतना की मैं ही गुमनाम हो जाऊं
इश्क़ तुमसे हो मगर तेरी यादों में ही मैं फना हो जाऊं....



- Manshi K

sham hone ko thi
ratein tanhai se yakinan gujar hi jate
Bekhauf si un yadon ka aana
aankhon me aansu yakinan de hi jate.....
- Manshi K