The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
जिंदगी कुछ हंसी पल लायेगी मेरी जिंदगी में , तब यहां फिर आऊंगी मैं , अभी जिंदगी उलझी पड़ी है खुद को अभी सुलझाऊंगी मैं,,,,,,,, good byy MB
आज मेहरबान हुए है दर्द सारे आंखों से मोतियों का बरसात हुआ था ,,,, कई रातें ढल चुकी हैं मेरी करवटें बदल बदल कर उसकी आंखों में अपने लिए प्यार देख न पाया ,,,, सुनाती रही खुद को लतीफे कई पर होठों पर मेरे एक मुस्कान भी ठहर न पाया ,,,,,, - Manshi K
आंखों में आंसू लिए आखिर कब तक खुद को खोती रहती मैं, तू बदल गया अपने किए वादों से, इंतजार आंखों में बस इंतजार ठहरा,,,,, - Manshi K
टूट चुकी हूं मैं अब और तोड़ने की कोशिश मत करो बेशक तुम्हे मेरी परवाह नहीं हो , पर मैं रो कर भी तेरी खुशी ही चाहती हूं ,,,,,, पर शायद तुम्हे मैं हमेशा गलत ही लगी ,,,, - Manshi K
लौट न आने की ज़िद है उसकी काश समझ पाता वो शख्स मुझे उसकी ना मौजूदगी कितनी खलती है,,,, इतनी खुशकिस्मत कहां थी मैं कोई मुझे समझ पाता,,,, एक दिन सबसे दूर तो जाना ही है मुझे अफ़सोस शुरूआत शायद तुमसे होगी ,,,, - Manshi K
हर आंसू के साथ हर बार मिटती गई मैं गलती तुम्हारी नहीं , ग़म में हर बार डूबती गई मैं मान लिया मैंने हूं मैं गलत , हर आंसू के साथ खुद को समझाती गई मैं,,,, - Manshi K
रोकर मुस्कुराना आ गया मुझे , अब क्या चाहिए नए जमाने के नई मोहब्बत में ,,,, - Manshi K
वो दर्दों के बीच कितना मशहूर था शख्स, चुना मैने भीड़ में इसीलिए था ताकि मुझे समझ सकें कहां मालूम था मुझे एक दिन वजह वहीं बनेगा सिसक कर आंसू छुपाना पलकों के बीच मुझे पड़ेगा,,,,, - Manshi K
मुबारक हो मुझे, एक बार फिर से तोड़ी गई हूं मेरी आंखों और दिल को जब तक यकीन न हो तब तक टूटना मंजूर करूंगी ,,,, - Manshi K
जो आपसे एक दिन बिना बात किए रह सकते हैं यकीन मानिए आपके बिना भी वो खुश है खुद तकलीफ देने से अच्छा है, खुद को संभाल ले और अतीत का पन्ना बंद कर दे ,,,, - Manshi K
Copyright © 2025, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser