Quotes by Manshi K in Bitesapp read free

Manshi K

Manshi K Matrubharti Verified

@manshik094934
(56.3k)

जिंदगी कुछ हंसी पल लायेगी मेरी जिंदगी में ,
तब यहां फिर आऊंगी मैं , अभी जिंदगी उलझी पड़ी है
खुद को अभी सुलझाऊंगी मैं,,,,,,,,


good byy MB

Read More

आज मेहरबान हुए है दर्द सारे
आंखों से मोतियों का बरसात हुआ था ,,,,
कई रातें ढल चुकी हैं मेरी करवटें बदल बदल कर
उसकी आंखों में अपने लिए प्यार देख न पाया ,,,,
सुनाती रही खुद को लतीफे कई
पर होठों पर मेरे एक मुस्कान भी ठहर न पाया ,,,,,,
- Manshi K

Read More

आंखों में आंसू लिए आखिर कब तक खुद को खोती रहती मैं,
तू बदल गया अपने किए वादों से, इंतजार आंखों में बस इंतजार ठहरा,,,,,
- Manshi K

Read More

टूट चुकी हूं मैं अब और तोड़ने की कोशिश मत करो
बेशक तुम्हे मेरी परवाह नहीं हो ,
पर मैं रो कर भी तेरी खुशी ही चाहती हूं ,,,,,,
पर शायद तुम्हे मैं हमेशा गलत ही लगी ,,,,
- Manshi K

Read More

लौट न आने की ज़िद है उसकी
काश समझ पाता वो शख्स मुझे
उसकी ना मौजूदगी कितनी खलती है,,,,
इतनी खुशकिस्मत कहां थी मैं
कोई मुझे समझ पाता,,,,
एक दिन सबसे दूर तो जाना ही है मुझे
अफ़सोस शुरूआत शायद तुमसे होगी ,,,,
- Manshi K

Read More

हर आंसू के साथ हर बार मिटती गई मैं
गलती तुम्हारी नहीं , ग़म में हर बार डूबती गई मैं
मान लिया मैंने हूं मैं गलत , हर आंसू के साथ
खुद को समझाती गई मैं,,,,
- Manshi K

Read More

रोकर मुस्कुराना आ गया मुझे ,
अब क्या चाहिए नए जमाने के नई मोहब्बत में ,,,,
- Manshi K

वो दर्दों के बीच कितना मशहूर था शख्स,
चुना मैने भीड़ में इसीलिए था ताकि मुझे समझ सकें
कहां मालूम था मुझे एक दिन वजह वहीं बनेगा
सिसक कर आंसू छुपाना पलकों के बीच मुझे पड़ेगा,,,,,
- Manshi K

Read More

मुबारक हो मुझे, एक बार फिर से तोड़ी गई हूं
मेरी आंखों और दिल को जब तक यकीन न हो
तब तक टूटना मंजूर करूंगी ,,,,
- Manshi K

Read More

जो आपसे एक दिन बिना बात किए रह सकते हैं
यकीन मानिए आपके बिना भी वो खुश है
खुद तकलीफ देने से अच्छा है,
खुद को संभाल ले और अतीत का पन्ना बंद कर दे ,,,,
- Manshi K

Read More