🧑🍼राज कुमार🧑🍼
ओ मेरे राज कुमार
तेरे बिन अब रहा न जाए।
याद तेरी पल पल तड़पाए,
दिल में मेरे जख्म कर जाए
रहा न जाए ,अब रहा न जाए
ओ मेरे......
हर पल याद तुझे मैं करूं,
सांसों में मेरे तुझे मैं भरूं ,
भुलू कैसे जरा तू बताएं ,
ओ मेरे......
देकर पल भर की खुशियां ,
उम्र भर का गम दे गया,
उम्र भर की खुशियां तु संग ले गया,
क्या कहें ,अब रहा न जाए,
ओ मेरे .....
मां तेरी तुझको हर रोज पुकारे,
रो-रो पगली तेरे कपड़े निहारे,
बाप तेरा बड़ा समझें ,
कुछ भी अब समझ ना आए,
ओ मेरे.....
हमें जरा सी नींद क्या आई ,
तूमने तो मोड़ लिए हमसे अपनी परछाई,
रूह तेरी हमसे कर गयी जुदाई,
अब तुझको हम कही देख ना पाए , ओ मेरे.....
जाना ही था तो तू क्यों था आया, अपना हमें फिर क्यों बनाया,
अब हम किसी को अपना ना बनाए,
ओ मेरे राज कुमार,
तेरे बिन अब रहा न जाए.....