एक बार फिर दरिंदगी की हद पार की जा चुकी है। दिन दहाड़े एक लडकी का रेप कर उसे मार दिया गया । घटना हरयाणा के भिवानी शहर की है। मै विक्टिम का नाम नही.लुंगी । वो लडकी 19 साल की थी । कॉलेज जा रही थी बि एस सी नर्सिंग का फॉर्म लेने । लेकिन वापस नही आई ! क्यो? क्योकि वापस आने लायक उसे को छोडा ही नही गया । रिपोर्ट्स के अनुसार लडकी का पहले रेप हुआ। उसका चेहरा तेजाब से खराब हो चुका था । उसकी सांस की नली गायब थी । किडनी नही थी शरीर मे ! बच्चेदानी तक नही.थी ! उसकी खाने के नली तक गायब ! आंखे निकाल ली गई थी ।
इतनी बर्बरता की कोई सोच भी ना सके और उस.लडकी के साथ हो गया । और उसके साथ कर दिया गया ।
बडी बात ये है कि जब पिता ने पुलिस को खबर करी तो पुलिस ने विक्टिम ब्लेमिंग शुरू कर दी । पिता से कहा गया कि लडकी खुद ही भाग गई होगी । आ जाएगी वापस शादी करके !
मतलब सोचिए कैसी तो हमारी पुलिस है ! आम आदमी किस्से मदद की उम्मीद करे ! क्योकि सर्कार ने तो आंख बंद कर रखी है। एक साल पहले कोलकता रेप केस हुआ - उसमे भी न्याय नही मिला । अंकिता बोरी केस ! किसी को खबर तक नही ! एक आदिवासी महिला का रेप हुआ...कोई जानकारी नही । और भी ना जाने कितने केस आ चुके है ।
लडकियां अब या तो घर से निकलना बंद करले या खुद को मार डाले ! क्योकि सुरक्षा और न्याय तो हमे मिलने से रहा ।
इस भिवानी केस मे.बताया जा रहा है कि नो दिन तक प्रोटेस्ट हुआ। पिता ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया । वो आदमी इतना गरीब है कि उसके पास कोई कोंटेक्ट भी नही है जिससे वो न्याय की उम्मीद कर सके ! एक पुलिस थी और उनका रविया तो आपको बता ही दिया है।
सि सि टि वी चैक किया तो पता चला जब विक्टिम कॉलेज के सामने से गई तब वहा कुछ तीन या चार , नशे मे धुत आदमी थे ।
अब ऐसे मे पुलिस को क्या करना चाहिए था । उन्हे हिरासत मे लेना चाहिए था । पूछताछ करनी चाहिए थी । पर पुलिस ने क्या किया ! वो उनके पास गई और पुछा कि क्या आपने लडकी को देखा है ? उन लोगो ने मना कर दिरा और पुलिस चली गई ।
ये फुटेज दो बजे के करीब की थी और आगे तीन बजे तक की फुटेज खाली ! कुछ नही !
ये घटना तेरह तारिक को हुई थी और आज 21 तारिख हो गई है।
कार्रवाही के नाम पर कुछ पुलिस वालो का तबादला हुआ या स्सपेंड ।
एंड रिपोर्ट मे कहा गया कि विक्टिम के साथ कोई रेप नही हुआ। कोई उसकी गला नही काटा गया । कोई इंजरी नही ! विक्टिम किट नाशक खाकर आत्म हत्या कर ली !
क्या कोई इतनी बुरी तरह से आत्महत्या करता है ? नही ! और उस लडकी को क्या पडी थी ये कदम उठाने की जब लो खुद अपने पापा को फोन करके कहती है की वो बि एस सी नर्सिंग का फॉर्म भरने जा रही !
सर्कार ने आंखे बंद कर ली है ! पुलिस कभी कुछ आरती नही ! न्यूज चैनल को बस भारत पाकिस्तान, और धर्म के नाम.पर हो.रही राजनिति दिखानी है या रूस यूक्रेन युद्ध !
किसी को कोई मतलब नही !
क्या सच मे ये देश आजाद है ? नही !
क्या लडकिया सुरक्षित है ? नही !
क्या न्याय मिलता है ? नही !
क्या आवाज उठाई जाती है ? आवाज उठाने वाले को दबा दिया जाता है!
वी वुमेन हैव.टू स्टेंड अप फॉर्म आर सेल्फ एंड फाईट ! बिकॉज नो वन इज गोइंग टू सेव अस !
कोई गोविंद नही आने वाले लाज बचाने के लिए!
खुद ही खुद की रक्षा करनी है । अपने साथ हथियार रखा करो लडकियों! आत्म रक्षा सिखों! मार्शल आर्ट्स सिखो! शस्त्र उठाओ !
क्योकि सरकार से तो न्याय की जरा भी उम्मीद नही !