Quotes by Vartikareena in Bitesapp read free

Vartikareena

Vartikareena Matrubharti Verified

@gautamreena712gmail.com185620
(3.6k)

न्यू स्टोरी अप कमिंग! नाम..पहले भाग के साथ रिवील करूंगी। तब तक के लिए इंतजार करे । और ये है हमारी नायिका...( नाम कहानी के आगमन पर बता दिया जाएगा । )

Read More

आप लोग यार बहुत बुरे हो ! कहानी पढ लेते हो लेकिन समिक्षा नही देते। ऐसे थोडी होता है यार!!!! मुझे तो पता ही नही.चल रहा मेरी कहानी आप लोगो को पसंद भी आ रही है या नी। कभी यादो मे आओ और माई डियर प्रोफेसर पर कमेंट कर दो। नही तो ये लेखिका रूठ कर बैठ जाएगी !

Read More

एक बार फिर दरिंदगी की हद पार की जा चुकी है। दिन दहाड़े एक लडकी का रेप कर उसे मार दिया गया । घटना हरयाणा के भिवानी शहर की है। मै विक्टिम का नाम नही.लुंगी । वो लडकी 19 साल की थी । कॉलेज जा रही थी बि एस सी नर्सिंग का फॉर्म लेने । लेकिन वापस नही आई ! क्यो? क्योकि वापस आने लायक उसे को छोडा ही नही गया ।  रिपोर्ट्स के अनुसार लडकी का पहले रेप हुआ। उसका चेहरा तेजाब से खराब हो चुका था । उसकी सांस की नली गायब थी । किडनी नही थी शरीर मे ! बच्चेदानी तक नही.थी ! उसकी खाने के नली तक गायब ! आंखे निकाल ली गई थी ।

इतनी बर्बरता की कोई सोच भी ना सके और उस.लडकी के साथ हो गया । और उसके साथ कर दिया गया ।

बडी बात ये है कि जब पिता ने पुलिस को खबर करी तो पुलिस ने विक्टिम ब्लेमिंग शुरू कर दी । पिता से कहा गया कि लडकी खुद ही भाग गई होगी । आ जाएगी वापस शादी करके !

मतलब सोचिए कैसी तो हमारी पुलिस है ! आम आदमी किस्से मदद की उम्मीद करे ! क्योकि सर्कार ने तो आंख बंद कर रखी है। एक साल पहले कोलकता रेप केस हुआ - उसमे भी न्याय नही मिला । अंकिता बोरी केस ! किसी को खबर तक नही ! एक आदिवासी महिला का रेप हुआ...कोई जानकारी नही । और भी ना जाने कितने केस आ चुके है ।

लडकियां अब या तो घर से निकलना बंद करले या खुद को मार डाले ! क्योकि सुरक्षा और न्याय तो हमे मिलने से रहा ।

इस भिवानी केस मे.बताया जा रहा है कि नो दिन तक प्रोटेस्ट हुआ।  पिता ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया । वो आदमी इतना गरीब है कि उसके पास कोई कोंटेक्ट भी नही है जिससे वो न्याय की उम्मीद कर सके ! एक पुलिस थी और उनका रविया तो आपको बता ही दिया है।

सि सि टि वी चैक किया तो पता चला जब विक्टिम कॉलेज के सामने से गई तब वहा कुछ तीन या चार , नशे मे धुत आदमी थे ।

अब ऐसे मे पुलिस को क्या करना चाहिए था । उन्हे हिरासत मे लेना चाहिए था । पूछताछ करनी चाहिए थी । पर पुलिस ने क्या किया ! वो उनके पास गई और पुछा कि क्या आपने लडकी को देखा है ? उन लोगो ने मना कर दिरा और पुलिस चली गई ।

ये फुटेज दो बजे के करीब की थी और आगे तीन बजे तक की फुटेज खाली ! कुछ नही !

ये घटना तेरह तारिक को हुई थी और आज 21 तारिख हो गई है।
कार्रवाही के नाम पर कुछ पुलिस वालो का तबादला हुआ या स्सपेंड ।

एंड रिपोर्ट मे कहा गया कि विक्टिम के साथ कोई रेप नही हुआ।  कोई उसकी गला नही काटा गया । कोई इंजरी नही ! विक्टिम किट नाशक खाकर आत्म हत्या कर ली !

क्या कोई इतनी बुरी तरह से आत्महत्या करता है ? नही ! और उस लडकी को क्या पडी थी ये कदम उठाने की जब लो खुद अपने पापा को फोन करके कहती है की वो बि एस सी नर्सिंग का फॉर्म भरने जा रही !

सर्कार ने आंखे बंद कर ली है ! पुलिस कभी कुछ आरती नही ! न्यूज चैनल को बस भारत पाकिस्तान,  और धर्म के नाम.पर हो.रही राजनिति दिखानी है या रूस यूक्रेन युद्ध !


किसी को कोई मतलब नही !

क्या सच मे ये देश आजाद है ? नही !
क्या लडकिया सुरक्षित है ? नही !
क्या न्याय मिलता है ? नही !
क्या आवाज उठाई जाती है ? आवाज उठाने वाले को दबा दिया जाता है!

वी वुमेन हैव.टू स्टेंड अप फॉर्म आर सेल्फ एंड फाईट ! बिकॉज नो वन इज गोइंग टू सेव अस !

कोई गोविंद नही आने वाले लाज बचाने के लिए!

खुद ही खुद की रक्षा करनी है । अपने साथ हथियार रखा करो लडकियों! आत्म रक्षा सिखों! मार्शल आर्ट्स सिखो! शस्त्र उठाओ !

क्योकि सरकार से तो न्याय की जरा भी उम्मीद नही !

Read More

आप सभी कभी यादो मे आओ के भाग 8 पर 10 कमेंट कर दे । अगला भाग तभी आएगा । मुझे आप सबकी समिक्षा का इंतजार रहेगा ।

योर राइटर vartikareena

Read More

सर्कार आपकी लेखिका यानी मै हूं !

माई डियर प्रोफेसर ...न्यू स्टोरी , कमींग सून ! इसका रीयल कवर पेज..ये है 👇, लेकिन ये मार्तभारती एडीटर ने टेक्स्ट चेंज कर दिया🥺 मैने बडी मेहनत से बनाया था !🤧

Read More