🌼
"शिव की महिमा अपरंपार,
सोमवार है उनका विशेष उपहार।
जो करे भक्ति तन-मन से,
भोले हरते उसके जीवन के अंधकार!"
🚩
"महादेव का नाम है जीवन का प्रकाश,
सोमवारी व्रत से मिटे हर क्लेश और त्रास।
श्रद्धा हो जिसमें सच्ची और गहरी,
भोलेनाथ करें कृपा निरंतर और बहरी!"
- Priyanka Singh