आज सालो बाद मुस्कुराना चाहते है...बेवजाह...बेहिसब...।
चलो चाय हो जाए,
वो चाई में चीनी मेरी और गर्मी तुम्हारी हो;
बाते सिर्फ हमारी, और किसी का जिक्र ना हो
हाथ में मेरे हाथ हो तेरा हाथ और दिल में बेसुमार प्यार हो !!
मुलाकात छोटी ही सही पर यादगार हो...
तुम और मैं... अपनीवली चाय और दूर दूर तक कोई ना हो !!
✍️ बीजल शाह “ Happy International Tea Day ☕️☕️ “
- Umakant