क़िस्मत..
वो स्टेशन पर रोज मिलते थे—दो अनजाने अजनबी, मगर आंखों से सब कह जाते थे।
एक दिन लड़के ने हिम्मत करके पूछ लिया, "कल मिलोगी?"
लड़की मुस्कुरा के बोली, "अगर किस्मत ने चाहा तो जरूर।"
अगले दिन वो आया... पर लड़की नहीं।
एक हफ्ता बीता, फिर एक महीना।
फिर उसी स्टेशन पर एक पुराने अख़बार में फोटो दिखी,"ट्रेन हादसे में लड़की की मौत"।
लड़का रोज वहां आता रहा... शायद किस्मत अब भी चाहती हो।
by: Neha Jha