Title: "आईना" (1 minute story)
रवि ने नए अपार्टमेंट में कदम रखा तो सबसे पहले उसकी नज़र बेडरूम के कोने में रखे पुराने आईने पर पड़ी। आईना ज़मीन से छत तक ऊँचा था, और उस पर हल्की सी धुंध जमी थी। अजीब बात ये थी कि बाकी सब चीज़ें मकान मालिक ने हटा दी थीं, बस ये आईना छोड़ दिया गया था।
रात को जब रवि सोने गया, तो आईने में हलचल सी दिखी। उसने झांक कर देखा—आईने में उसका अक्स मुस्कुरा रहा था, जबकि वो खुद डर से कांप रहा था। अचानक, आईने वाला रवि पलटा और कमरे से बाहर चला गया... लेकिन असली रवि वहीं खड़ा रह गया—आईने के अंदर, चीखता हुआ।
"आईना मत देखना... कहीं तुम भी अंदर ना रह जाओ।💀🤫"
by: Neha Jha