ये साल उतना अच्छा नहीं बीता
lotus 🪷 2024
साल तो कुछ बहुत अच्छा नहीं बीता, मगर पूरा साल कुछ ना कुछ नया ही सीखा..
दुख और दर्द ने पूरे साल कुछ ऐसा घेरा, की पता ही नहीं चला कब आ गया नये साल का सवेरा..
कुछ प्यार में डूबी हुई बंद आंखे खुलीं, तो कुछ प्यार में डूबी हुई भी प्यार बदलती हुई मिली..
अटूट विश्वास होकर भी विश्वास तोड़ने वाली प्रेमिका मिली,
इधर अपने प्यार का दिल तोड़, उधर किसी नये के साथ अपना दिल जोड़ती हुई मिली..
मोहब्बत करते करते नफरत करना ही भूल गया, मगर धोखा खाकर भी खुद धोखेबाज होना ही भूल गया..
हाँ मुश्किल घड़ी में सब्र रखना तो सीख गया, मगर सब कुछ हार के भी चेहरे पर हंसी रखना तो सीख गया..
साल ही तो गुज़रा है, ज़िंदगी तो अभी बाकी है, कभी ना छोड़ने वाली एक सच्चे प्यार की तलाश तो आज भी बाकी है..
मगर दुखों की यह सिर्फ एक झांकी है, 'lotus जैसा मिलना तो आज भी बाकी है..