ना खिले तो लगता शूल है।
बिन इसके मेहनत फिजूल है।
निराधार और निर्मूल है।
यही जिंदगी का उसूल है।
👇
बीज के अनुरूप ही पौध और फल होता है।
👇
अच्छे करम,किये जा रे बन्दे,
नही,फिर पाछे-पछतायेगा।
आयेगा सब तेरा किया सामने,
कितने दिवस छुपावेगा।
भले-बुरे की लाद गठरिया,
जग में है तु आया रे।
रे अभिमानी ध्यान धरे जा,
यह सब झूठी माया रे।।--अच्छे करम...
#भाग्य_और_कर्म
#पुरुषार्थी
#सनातनी_जितेंद्र मन
#yomewrimo में आज का रूपक #collab है।
#भाग्यफूलहै #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi