मैं तुम्हारे साथ comfortable हूँ,
पर मैं तुमसे प्यार नहीं करती।
दिन के अंत में
अपनी हर अच्छी–बुरी बात
तुम्हें बता देती हूँ,
मगर मैं तुमसे प्यार नहीं करती।
तुम्हारे साथ चलना,
मुस्कुराना, रोना, रूठना—
सब अच्छा लगता है,
मगर मैं तुमसे प्यार नहीं करती।
मैं तुम्हे पूरी जिंदगी
साथ रखना चाहती हूं,
मगर मैं तुमसे प्यार नहीं करती।
मैं तुम्हें गले लगाकर
रोना चाहती हूं, अभी इसी वक्त,
पर मैं तुमसे प्यार नहीं करती!