"कागज़ रोते नहीं है
रुला देते हैं...
चाहे वह प्रेमपत्र हो,
रिजल्ट हो या
मेडिकल रिपोर्ट।"
*"शब्द भी एक भोजन है*
*शब्द का भी एक स्वाद है*
*बोलने से पहले चख लीजिए*
*स्वयं को अच्छा ना लगे तो*
*दूसरों को मत परोसिये।"*
किस्मत और हालात
जब साथ नहीं देते तो
उनकी भी सुननी पड़ती है
जिनकी कोई औकात नहीं होती।"