*मर्द कौन है?* 🤔
*मर्द वो है
जो खुद भूखा रहकर भी घर चलाता है,
खुद के अरमानों को मारकर भी सबकी ख़ुशियाँ सजाता है… 💔👨👩👧👦
*मर्द वो है —*
जिसकी मेहनत को फ़र्ज़ कहा जाता है,
लेकिन उसके दर्द को कमज़ोरी समझा जाता है… 😔💭
*मर्द वो है —*
जिसकी कमाई पर सबका हक़ होता है,
लेकिन उसकी तकलीफ़ों का कोई साथी नहीं होता… 😞🕯️
माँ–बाप की सेवा 🙏
बहन की शादी 💒
बीवी के सपने 💍❤️
बच्चों का भविष्य 🎒✨
*उसकी पूरी ज़िंदगी ज़िम्मेदारियों में बीत जाती है…!!*
👨🧍♂️➡️💼🏠❤️